फोटो : फाइल फोटो
जोधपुर , 20 जनवरी 2025
रिपोर्ट : एडिटर
पाकिस्तान में जमींदारी है और लाखों-करोड़ों की सम्पत्ति है, लेकिन वहां परिवार सुरक्षित नहीं है । इसीलिए बेटे के बाद अब बेटी की भी शादी जोधपुर में करने जा रहे हैं। इसके लिए वह दो साल से भारत में रह रहे हैं।
एक पिता जिसके पूर्वज पाकिस्तान में रह रहे हैं, वह खुद भी पूरी उम्र वहीं रहा। लेकिन अब अगली पीढ़ी को वहां नहीं रखना चाहता। पाकिस्तान के अमरकोट के रहने वाले गणपतसिंह सोढ़ा की बेटी मीना की शादी मंगलवार को जोधपुर में होने जा रही है। जैसलमेर से बारात आएगी।
सोढ़ा बताते हैं कि इस शादी के लिए वे दो साल से जोधपुर में हैं। इससे पहले उनके बेटे की शादी हुई और अभी उसकी नागरिकता के लिए प्रयास चल रहे हैं। उनके बड़े भाई व परिवार के कई लोग पहले से ही जोधपुर शिफ्ट हो चुके हैं।
9 साल से भारत में ही बेटी:-
सोढ़ा बताते हैं कि उनकी बेटी 9 साल से जोधपुर व भारत में ही रह रही है। उसने अपनी पढ़ाई भी यहां पर ही की थी। अगली पीढ़ी को पाकिस्तान में रहना पसंद नहीं है और सुरक्षा के लिहाज से भी भारत ही ठीक लगता है। अगली पीढ़ी का भविष्य भी वहां ज्यादा उज्जवल नहीं है। बेटा भी शादी के बाद यहीं व्यापार कर रहा है।
पाकिस्तान से आएंगे लोग:-
उन्होंने बताया कि कई लोगों की वीजा की समस्या है। ऐसे में पाकिस्तान से ज्यादा लोग नहीं आ सके। लेकिन इसके बावजूद कई लोग पाकिस्तान से आ रहे हैं। सोढ़ा खुद भी शादी के बाद वापस पाकिस्तान जाने की कम ही मंशा रखते हैं, लेकिन भारत में नागरिकता लेेने के लिए लम्बी प्रक्रिया से गुजरना होगा।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment