फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 20 जनवरी 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना जिला और संभाग निरस्त करने के सीकर प्रभारी और वन मंत्री के बयान के बाद युवाओं में आक्रोश हैं। युवाओ के द्वारा 30 जनवरी को नीमकाथाना में चक्का जाम करने का ऐलान किया गया है। नीमकाथाना के सम्मान में युवा शक्ति मैदान में संगठन चक्का जाम करेंगे। इसको लेकर संगठन तैयारियों में जुट गया है।
नीमकाथाना के सम्मान में युवा शक्ति मैदान में संगठन ने सोमवार को एक बैठक की, बैठक में 30 जनवरी को पूरे नीमकाथाना में चक्का जाम करने का ऐलान किया गया है।
संगठन के शशि पाल भाकर ने बताया कि हर दिन सरकार के मंत्री बयान दे रहे हैं कि जिला हटाने के बाद कही कोई प्रदर्शन नही , कोई आक्रोश नही है। अब युवा शक्ति मैदान में उतर गई है।
महेंद्र मांडिया ने बताया कि नीमकाथाना में दो बड़ी सभा हुई । बाइक रैली निकाली लेकिन सरकार ने फिर भी नीमकाथाना जिले को बहाल नहीं किया । अब युवा शक्ति द्वारा 30 जनवरी को पूरे नीमकाथाना में चक्का जाम किया जाएगा। हर दिन उग्र प्रदर्शन होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी।
उन्होंने बताया कि इसको लेकर समन्वय समिति बनाई गई है, छात्र राजनीति से जुड़े छात्रों से संपर्क किया जा रहा है। इसके साथ ही व्यवस्था और लीगल कमेटी भी बनाई गई है।
राजपाल डोई ने बताया कि जब तक नीमकाथाना को जिला नहीं बनाया जाएगा, तब तक चक्का जाम जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि नेता और मंत्रियों के बयान के बाद युवा आक्रोशित हो गए हैं। 30 जनवरी को सुबह पूरे नीमकाथाना में चक्का जाम कर दिया जाएगा जो अनिश्चितकालीन के लिए जारी रहेगा।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment