फोटो : फाइल फोटो
बाड़मेर , 20 जनवरी 2025
रिपोर्ट : एडिटर
शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि क्षेत्र के लोगों के हक और अधिकार के प्रति मेरा पहला कर्तव्य है कि उनके साथ खड़ा रहूं। उन्होंने कहा कि आमजनता के हक की लड़ाई लड़ने पर एक साल में यह शिव थाने में तीसरी एफआइआर है। इन एफआइआर से डरने वाला नहीं हूं।
भाटी ने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने वोट देकर विधायक बनाया है, पांच साल बाद भी इन्हीं लोगों के पास जाऊंगा। मैं विधायक कंपनियों की मेहरबानी से नहीं बना हूं। कंपनियों के खिलाफ हक और अधिकारों की लड़ाई ऐसे ही लड़ता रहूंगा। मुकदमा होने के सवाल पर कहा कि अगर घर पर सो जाता तो मुकदमें किस पर होते, मैं डरने वाला नहीं हूं। आम आदमी के हित के लिए लड़ने पर मुकदमा एक नहीं दस करें।
उन्होंने कहा कि बईया गांव में ओरण-गोचर जमीन की लड़ाई लड़ी, जहां प्रशासन बैकफुट पर आ गया। कंपनी को जमीन छोड़नी पड़ी। इसके बाद हड़वा प्रकरण में ग्रामीणों के साथ संघर्ष किया तो किसी कंपनी ने पहली बार गांव के विकास के लिए 3.50 करोड़ रुपए सीएसआर फंड से देने की घोषणा की। ऐसा बाड़मेर में पहली बार हुआ है, लेकिन कंपनियां तो सालों से काम कर रही है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment