वीडियो न्यूज़ : पुलिस ने ब्लेकिया गैंग पर कसा शिकंजा : सरगना सहित 4 शूटर गिरफ्तार, 3500 किलोमीटर पीछा करने के बाद हाथ लगे

फोटो  : फाइल फोटो

झुंझुनू , 21 जनवरी 2025        
रिपोर्ट :किशोर सिंह लोचिब 

गुढ़ागौड़जी पुलिस और एजीटीएफ झुंझुनूं ने बड़ की ढाणी व हांसलसर फायरिंग केस मे ब्लैकिया गैंग के सरगना सहित 4 शूटर गिरफ्तार किया है । पुलिस ने लोकेश उर्फ लक्की गुर्जर और सुनिल खटाणा को दिल्ली के महिपालपुर से पकड़ा गया

पुलिस ने घटना के बाद गठित विशेष टीमों ने विभिन्न राज्यों में 3500 किलोमीटर तक आरोपियों का पीछा किया और 160 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। टीमों ने राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, और उत्तर प्रदेश सहित कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया।

पुलिस ने बड़ की ढाणी और हांसलसर फायरिंग मामले में ब्लैकिया गैंग के सरगना लोकेश उर्फ लक्की गुर्जर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनमे लोकेश उर्फ लक्की गुर्जर और सुनिल खटाणा को दिल्ली के महिपालपुर से पकड़ा गया।हेमंत मान को जयपुर के विश्वकर्मा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।हिमांशु मान को अलवर से गिरफ्तार किया गया।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit