फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 21 जनवरी 2025
रिपोर्ट :किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना के भूतपूर्व विधायक स्वर्गीय छोटूराम लूणीवाल की पत्नी सरस्वती देवी ने नीमकाथाना में फीता काटकर बॉक्सिंग एकेडमी का उद्घाटन किया ।
राजस्थान बॉक्सिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य महेन्द्र लूणीवाल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में राजस्थान बॉक्सिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नाथू लाल निर्वाण, जयपुर जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह चौहान, सीकर जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष भोलाराम लांबा, रामकुमार गुरुजी, पूरणमल वर्मा, राजेंद्र महरानिया , देवी प्रसाद वर्मा, रामजी लाल, रामपाल ढेनवाल, श्रवण जी दानोदिया, सरवन जी , धर्मसिंह, राकेश जाटावत , बालचंद लांबा, हरि लांबा, आर बॉक्सिंग एवं शूटिंग एकेडमी जयपुर के संचालक फौजी राजू बॉक्सर, सीकर जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष परमेश्वर रनवा, राजस्थान चैंप स्पोर्ट्स अकैडमी सीकर के संचालक गिरधारी लाल सैनी व संजू सैनी, बनवारी लाल योगी, सत्यनारायण डीडवानिया, मोहन मेहरा, गजेंद्र सिंह, ओमकार सिंह, महेंद्र सिंह , सुनील महरानिया , संदीप महरानिया , प्रवीण महरानिया सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
समस्त गणमान्य अतिथियों का भवानी शंकर लूणीवाल, बाबूलाल लूणीवाल, चौथमल लूणीवाल ने साफा व माला पहनाकर मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने बॉक्सिंग के सितारों का सम्मान किया । जिसमे शारीरिक शिक्षक एवं बॉक्सिंग प्रशिक्षक प्रेम कुमार सहितअनेक राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के बॉक्सिंग खिलाड़ियों का टी-शर्ट एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया ।
बता दे कि प्रेम कुमार शिक्षा विभाग की ओर से प्रतिनियुक्ति के आधार पर भारतीय खेल प्राधिकरण पटियाला से बॉक्सिंग खेल में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स करने वाले नीमकाथाना के प्रथम शारीरिक शिक्षक है ।
उपस्थित सभी अतिथियों ने नीमकाथाना में बॉक्सिंग एकेडमी की शुरुआत करने पर बधाई दी एवं समस्त खिलाड़ियों एवं श्री भवानी बॉक्सिंग एकेडमी के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की ।
इस अवसर पर महेंद्र लूणीवाल ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment