फोटो : फाइल फोटो
भिंड , 21 जनवरी 2025
रिपोर्ट : मयंक कुमार त्रिपाठी
जिले के आलमपुर थाना पुलिस ने सोमवार की रात कार्यवाही करते हुये अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ लिया ।
जानकारी के अनुसार आलमपुर थाना पुलिस को रुरई गांव के पास से अवैध रेत का परिवहन होने की शिकायत मिल रही थी। जिस पर कार्यवाही करते हुये आलमपुर थाना प्रभारी रवि उपाध्याय ने रुरई गांव में हेतमपुरा तिराहे के पास से सोमवार की रात लगभग दस बजे रेत भरकर ले जा रहे एक स्वराज ट्रैक्टर को रोका तो चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को बीच सड़क पर छोड़कर भाग गया।
जिसके बाद पुलिस द्वारा ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर आलमपुर पुलिस थाने में रखवा दिया गया।आलमपुर थाना पुलिस द्वारा अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रेत चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है एवं आगे की कार्यवाही के लिये खनिज विभाग को सूचित किया गया है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका:-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रवि उपाध्याय, एएसआई ओंकार तोमर, संतोष कुमार, मंगल सिंह, रामवीर रावत, प्रदीप कुमार की सराहनीय भूमिका रही।
इनका कहना है:-
ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर थाने में रख दिया गया है।अज्ञात ट्रैक्टर चालक पर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही के लिये खनिज विभाग को सूचना दी गयी है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment