वीडियो न्यूज़ : 181 पेड़ों की नीलामी प्रक्रिया पूरी : नीमकाथाना में खेतड़ी रोड का निर्माण होगा जल्द शुरू , जल्द शुरू होगा पेड़ हटाने का कार्य

फोटो  : फाइल फोटो

नीमकाथाना , 21 जनवरी 2025        
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब

नीमकाथाना में शाहपुरा-चिड़ावा स्टेट हाईवे-13 पर खेतड़ी रोड का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने वाला है । क्योंकि सड़क निर्माण में बाधा बन रहे 181 पेड़ों की नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जल्द ही इन पेड़ों को हटाने का काम शुरू किया जाएगा, जिसके बाद सड़क निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ेगा।

दरसल सीआरआईएफ योजना के तहत सिरोही नदी से मांकड़ी फाटक तक कुल 7 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाना है। अब तक इस परियोजना में 4 किलोमीटर सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि शेष 3 किलोमीटर का कार्य अभी बाकी है। हालांकि, संबंधित एजेंसी की ओर से अभी तक कार्य पूरा करने की कोई निश्चित समय सीमा तय नहीं की गई है।
Image
यह परियोजना पूरी होने के बाद क्षेत्र के निवासियों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी। नई फोरलेन सड़क न केवल आवागमन को सुगम बनाएगी, बल्कि स्थानीय विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

लोगो ने दिए ज्ञापन :-
सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुए करीब एक वर्ष हो चूका है । पेड़ हटाने के लिए सड़क का निर्माण कार्य रुका हुआ है । जिसके कारण लोगो को धुल का सामना भी करना पड़ रहा है । अब जल्द ही पेड़ हटाने का कार्य शुरू होगा जिससे सडक निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होगा ।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit