पति-पत्नी के झगडे में बच्ची की मौत : गुस्साए पिता ने 13 महीने की मासूम को पीट-पीटकर मार डाला, आरोपी फरार

फोटो  : फाइल फोटो

कोटा , 21 जनवरी 2025        
रिपोर्ट : एडिटर

कलियुगी पिता ने 13 म​हीने की मासूम की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। कोटा के उद्योग नगर थाना इलाके में मंगलवार को बच्ची लक्ष्मी की हत्या का मामला दर्ज किया गया। आरोप है कि बच्ची की हत्या उसके पिता ने की। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी है।

मृतक बच्ची की मां कोमल ने पुलिस को बताया कि उसकी पहली शादी इटावा में हुई थी, लेकिन पति से अनबन के बाद वह कोटा आ गई। पहली शादी से उसे एक बच्ची हुई। जो 13 महीने की लक्ष्मी थी। दो महीने पहले ही उसने कोटा निवासी जितेंद्र से शादी की। जितेंद्र और कोमल में भी नहीं बनती थी, आरोपी उससे मारपीट करता था।

दूसरे की औलाद बोल चिढ़ाता था:-
कोमल ने बताया कि जितेंद्र मासूम लक्ष्मी को ‘दूसरे की औलाद’ कहकर चिढ़ाता था। सोमवार सुबह जब लक्ष्मी सो रही थी तो वह बाजार सामान लेने चली गई। कुछ देर बाद आकर लक्ष्मी को जगाया तो वह लहूलुहान हाल में थी। उसे तुरंत जेके लोन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आशंका जताई कि आरोपी रात को ही बच्ची को मार कर फरार हो गया।

बच्ची के शरीर पर चोट के निशान:-
पुलिस ने बताया कि बच्ची का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। बालिका के शरीर पर कई चोटों के निशान हैं। एडिशनल एसपी कालूराम वर्मा ने बताया कि आरोपी जितेंद्र की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है। मामले की जांच जारी है।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit