फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 21 जनवरी 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना को फिर से जिला बनाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगो विरोध प्रदर्शन लगातार 22वें दिन भी जारी रहा। अब आंदोलन और तेज होने लगा है । अब युवाओ के द्वारा 30 जनवरी को प्रस्तावित नीमकाथाना चक्का जाम के लिए लिए तैयारियों में जुट गये है ।
युवाओ ने कहा कि राज्य सरकार के मंत्री बेतुके बयान देकर लोगो को उकसा रहे है। भविष्य में अगर कुछ होता है तो बीजेपी और इनकी सरकार की जिम्मेदारी होगी ।
मंगलवार को ग्राम पंचायत नाथ की नांगल के घासीराम शर्मा पूर्व सरपंच, बसंत यादव पूर्व सरपंच, लक्ष्मण चोल्डा, हेमराज गुर्जर, लालचंद खड़ेतिया, कैलाश चंद यादव सुमेर सिंह तंवर, सावल राम ने नीमकाथाना जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ कर धरने को जारी रखा।
लोगो ने कहा कि अगर सरकार ऐसे ही इस मुद्दे को नजरअंदाज करती रही, तो यह न केवल नीमकाथाना बल्कि पूरे सीकर संभाग में असंतोष और उपेक्षा की भावना को बढ़ावा देगा। इससे शासन और प्रशासन की नकारात्मक छवि बनेगी, जो किसी भी सरकार के लिए नुकसानदेह है। अंततः, यह स्थिति सरकार के लिए भी कठिन हो सकती है, क्योंकि हर आंदोलन के पीछे एक सशक्त जन समर्थन होता है, जो अगर बर्बाद हो जाए, तो उसका असर लंबे समय तक रहेगा।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment