फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 22 जनवरी 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना जिले और सीकर संभाग बनाने की मांग को लेकर अभिभाषक संघ ने बुधवार को 30 जनवरी को चक्का जाम का ऐलान किया है। अभिभाषक संघ के वकील 24 दिन से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हैं।
इससे पहले नीमकाथाना के सम्मान में युवा शक्ति मैदान में संगठन ने 30 जनवरी को चक्का जाम का ऐलान किया है। संगठन के लोग इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं।
अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सतनारायण यादव ने बताया कि 24 दिन से एसडीएम ऑफिस के सामने वकील धरने पर बैठे हैं उनकी मांग है की सीकर को संभाग और नीमकाथाना को फिर से जिला बनाया जाए। उन्होंने कहा कि इसको लेकर 30 जनवरी को कोर्ट के सामने वकील अनिश्चितकालीन चक्का जाम करेंगे।
कलेक्ट्रेट के सामने 23 दिन से जिला संघर्ष समिति के बैनर तले अनिश्चित कालीन धरना जारी है। आज भूख हड़ताल पर भोलाराम जी गुर्जर, किशन गुर्जर, मुकेश गुर्जर, राजकुमार गुर्जर, धर्मपाल गुर्जर, कैलाश चन्द मीणा कार्मिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment