फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 30 जनवरी 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना जिला को निरस्त किए जाने से नीमकाथाना के लोगो में भारी आक्रोश व्याप्त है। आज सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और सरकार के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। लोगो ने सिरोही बाइपास पर अनिश्चित कालीन के लिए चक्का जाम का ऐलान कर दिया गया है । लोगो ने साफ कर दिया कि जब तब सीएम से मिलने का समय नही मिलेगा तब तक चक्का जाम जारी रहेगा।
इससे पहले सिरोही बायपास तिराहे पर धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम SDM मुकेश चौधरी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में 21 लोगों को मुख्यमंत्री से मिलने की मांग की गई हैं। लेकिन समय नही मिला।
हालात को देखते हुए 300 से अधिक रिजर्व पुलिस बल को तैनात किया गया है। उधर, जयपुर और दिल्ली जाने वाली बसों के रूट बदले गए हैं। प्रभावित रास्तों से ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है। नीमकाथाना कोर्ट कैंपस के सामने नीमकाथाना बार एसोसिएशन ने चक्का जाम कर रखा है।
गुढ़ा बोले - चक्का जाम अनिश्चितकालीन हो:-
चक्का जाम के दौरान सिरोही बाईपास पर पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा भी पहुंचे। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चक्का जाम अनिश्चितकालीन होना चाहिए और हर रोज अलग-अलग गांवों से लोग इसमें शामिल हों। पूर्व मंत्री ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने फिर भी मांगें नहीं मानीं तो रेलवे ट्रैक जाम कर दिया जाएगा। वे जेल जाने को भी तैयार हैं, लेकिन आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे।
स्कूल - कॉलेज बंद :-
चक्का जाम को विभिन्न संगठनो का समर्थन प्राप्त रहा । इस दौरान नीमकाथाना शहर समेत मावंडा, पाटन, चला, गुहाला के बाजार पूरी तरह बंदरहे । माइनिंग जोन भी ठप पड़ा रहा । साथ ही स्कूल - कॉलेज बंद रही ।
इससे पहले राजस्थान रोडवेज ने रोड़वेज बसों का रूट बदल दिए थे । खेतड़ी से जयपुर जाने वाली बसें बबाई, चंवरा और मणकशास होते हुए वैकल्पिक मार्ग से संचालित की जा रही हैं। सीकर से दिल्ली की बसें झुंझुनूं, चिड़ावा और सिंघाना के रास्ते चलाई जा रही हैं।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। 8 सीनियर अफसरों को विभिन्न स्थानों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। रींगस (सीकर) एसडीएम बृजेश गुप्ता को सिरोही बाईपास, नेछवा (सीकर) एसडीएम राजवीर यादव को भूदोली (सीकर) बाईपास और श्रीमाधोपुर (सीकर) एसडीएम को खेतड़ी मोड़ की जिम्मेदारी दी गई है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment