वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना जिला निरस्त पर आक्रोश : कलेक्ट्रेट के सामने टेडी बियर भी बैठा धरने पर , लोगो ने कहा - हमें कोर्ट पर विश्वास है , होगी जीत

फोटो  : फाइल फोटो

नीमकाथाना , 04 फरवरी 2025        
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब

नीमकाथाना जिले को निरस्त किए जाने के बाद स्थानीय लोगो का विरोध जारी है। जिला बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट के सामने पिछले 36 दिनों से क्रमिक भूख हड़ताल चल रही है। आज पार्षद कृष्ण सैनी, महेन्द्र मुण्डोतिया, मोहम्मद सदीक, महेश मीणा और विरेन्द्र स्वामी भूख हड़ताल पर बैठे हैं।

अब इस धरने में टेडी बियर भी धरने पर बैठा गया है । टेडी बियर बने अरमान ने बताया कि नीमकाथाना जिला निरस्त होने से सभी चारो विधानसभा क्षेत्र के लोगो के सपने टूटे है । उन्होंने बताया कि मंत्री और सरकार कहती है कि कोई विरोध लेकिन दूसरी तरफ खुद सरकार आक्रोश से डरकर बसों का रूट बदल देती। उन्होंने कहा जब विरोध नही तो रूट बदलने की क्या जरूरत ।
Image
नगर परिषद के उपसभापति महेश मगोतिया ने कहा कि नीमकाथाना के जिला बनने से क्षेत्र में आर्थिक और सामाजिक विकास की गति तेज हुई थी। उन्होंने चिंता जताई कि जिला दर्जा वापस लेने से यहां के नागरिकों की खुशहाली प्रभावित होगी। उनके अनुसार, जिला बनने के बाद प्रशासनिक कार्यों में तेजी आई थी और लोगों को सरकारी सेवाएं सुगमता से मिल रही थीं।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा ने क्रमिक भूख हड़ताल में शामिल प्रदर्शनकारियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि उनका संघर्ष सफल होगा। उन्होंने बताया कि न्यायालय में नीमकाथाना का पक्ष मजबूत है और पैरवी करने वाले भी सक्षम हैं।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit