फोटो : फाइल फोटो
जयपुर , 06 फरवरी 2025
रिपोर्ट : एडिटर
जिले और संभाग खत्म करने के मुद्दे पर कांग्रेस ने शून्य काल के दौरान विधानसभा में जमकर हंगामा किया। कांग्रेस विधायक सुरेश मोदी और रामकेश मीणा के मामला उठाया । इसके बाद कानून और संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने जवाब दिया । जिस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सवाल उठाए।
स्पीकर के द्वारा आगे चर्चा न करवाने पर कांग्रेस विधायकों ने वैल में आकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ता देख स्वीकार ने सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित कर दिया। सदन स्थगित होने से पहले मंत्री जोगाराम ने कहा - हमारा अवरेज 10 लाख जनसँख्या है ।
सुरेश मोदी ने कहा- इस सरकार ने राजनितिक आधार पर जिले खत्म किए गए। जिलों के रिव्यू के लिए बनी पंवार कमेटी ने सब जिलों का दौरा किया, लेकिन वह कमेटी नीमकाथाना नहीं आई। वे पूर्वाग्रह से ग्रसित थे। सरकार से उसके आदेश थे। कोई मापदंड अपनाने की जगह राजनीतिक आधार पर जिले खत्म किए गए।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment