वीडियो न्यूज़ : भाकर बोले- जनता गांवों में घुसने नहीं देगी : लौटते ही विधानसभा में गरजे मुकेश भाकर, बोले- जाट अधिकारी - कर्मचारियों को टारगेट कर किए ट्रांसफर

फोटो  : फाइल फोटो

जयपुर / लाडनू , 06 फरवरी 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर

कांग्रेस के निलंबित विधायक मुकेश भाकर की छह महीने बाद सदन में वापसी हुई। सदन में लौटते ही लाडनू विधायक मुकेश भाकर ने सरकार पर तबादलों में जातीय भेदभाव का आरोप लगाते हुए बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार जाट अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर जाति देखकर कर रही है।

विधायक मुकेश भाकर ने विधानसभा में बोलते हुए कहा कि आप लोगों ने शेखावाटी और मारवाड़ में जाट समाज को टारगेट किया है। हमारे समाज के लोगों को दुर्भावना से प्रताड़ित किया जा रहा है, उनके ट्रांसफर जाति और नाम देखकर किए गए हैं। लोग गांवों में आपको घुसने नहीं देंगे।

भाषण के दौरान मुकेश भाकर ने भाजपा के पुराने नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि जब हम छोटे थे, तो सुनते थे कि राजस्थान में बीजेपी को सींचने वाले लोग किरोड़ी लाल मीणा, वसुंधरा राजे, देवी सिंह भाटी जैसे नेता हैं। लेकिन आज यही लोग भाजपा के खिलाफ खड़े क्यों हैं? इसका जवाब तो दीजिए।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit