फोटो : फाइल फोटो
जयपुर , 07 फरवरी 2025
रिपोर्ट :किशोर सिंह लोचिब
राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब देते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने जिले और संभागो पर विपक्ष को जवाब दिया । सीएम ने कहा हम नियम कायदे से चलते है ।
सीएम ने कहा- कांग्रेस राज के दौरान राजनीतिक लाभ के लिए नए जिले बनाए गए । 1956 में राजस्थान में 26 जिले थे। 67 साल में केवल एक जिला कांग्रेस ने बनाया, बाकी सभी सभी जिले भाजपा सरकारों ने बनाए।
उन्होंने कहा - अगर इनको जिले और संभाग बनाने थे तो जब सरकार बनी तभी बना देते। लेकिन इन्होंने आचार संहिता लगने से थोड़े दिन पहले ही 17 जिले बना दिए। जहां-जहां इन्होंने नए जिले बने वहां की जनता ने इन्हें नकार दिया। हमने जिलों के पुनर्गठन के लिए जनहित देखा और मापदंड तय किया।
चंद्रमा पर प्लॉट :-
सीएम ने आगे कहा- कांग्रेस को अगर राजनीतिक फायदा होता हो तो वह चंद्रमा पर प्लॉट देने का वादा करने से भी नहीं चूकती। सीएम ने कहा- कांग्रेस राज के दौरान एक पंचायत तक को जिला बना दिया। यह पोपाबाई का राज है क्या, यह ऐसे थोड़ी चलेगा। राज नियम और कानून कायदे से चलेगा।
अपने संबोधन के दौरान सीएम ने विपक्ष को संदेश देते हुए कहा कि आप मुझसे किसी कीमत पर जीत नहीं पाओगे। मैं किसान का बेटा हूं और राजस्थान की 8 करोड़ जनता के लिए काम करूंगा। आपको 20-25 साल तक भजन करना पड़ेगा, क्योंकि अब आपकी नींद उड़ चुकी है।
कांग्रेस के नेताओं पर साधा निशाना:-
सीएम भजनलाल ने कहा कि इन्हें माल खाने की आदत पड़ी हुई है और माल खाने में कौन-कौन है इसकी सूची भी मेरे पास है। एक-एक का पता है कि कौन माल खाने वाला है। मैं किसान का बेटा हूं, मैं किसान के पैसे को बर्बाद नहीं होने दूंगा… आपको माल नहीं खाने दूंगा। सीएम ने बताया कि मैं तुम्हारी मेहरबानी पर नहीं हूं। सीएन ने कहा कि मुझे राजस्थान की जनता ने बनाया है और यही मेरे जनप्रतिनिधि हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लक्ष्मणगढ़ से आने वाले हमारे सदस्य ने राज्यपाल के अभिभाषण में बिना सोचे समझे बोलते हैं जो कि उनकी आदत है। CM ने पीसीसी चीफ डोटासरा पर मजाकिया अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि गमछा हिला रहे थे, मोरिया किसका बोला, ये तो बताओ भाई? हरियाणा में भी गमछा फिराया था, लेकिन जितवा नहीं पाए। कहा कि हरियाणा में भी इनकी हार हुई, अब दिल्ली का परिणाम भी देख लीजिएगा।
सीएम ने पूछा कि डोटासरा जी आप गरीब के बेटे को क्यों नहीं मौका देना चाहते? सफाई कर्मचारियों के पीछे क्यों पड़े हैं? तंज कसते हुए कहा कि आपका मन तो RAS परीक्षा में है। सीएम ने कहा- मैं किसान मजदूर के बेटे को हर कीमत पर राजस्थान में नौकरी दूंगा, कोई रोकने वाला नहीं। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता के लिए यह जान भी चली जाए तो कोई परवाह नहीं।
सीएम का विश्वास :-
सीएम ने कहा- आज जो नारे लगा रहे हैं, इनमें से 40 प्रतिशत लोग भी वापस जीतकर नहीं आएंगे, क्योंकि यह राजस्थान के आम किसान और मजदूर की बात नहीं सुन सकते। मैंने प्रतिपक्ष के नेता को बुलाकर कहा कि आपके इलाके में जनता के कौन-कौन से काम है, वह बता दीजिए। मैंने विपक्ष के नेताओं के इलाकों में भी काम करवाने के लिए बजट दिया।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment