फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 10 फरवरी 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना जिला बहाली की मांग को लेकर आंदोलन तेज हो गया है। नीमकाथाना के सम्मान में युवा शक्ति मैदान में संगठन ने एडीएम और उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया और प्रशासन को दो दिन का अल्टीमेटम दिया है।
संगठन के पदाधिकारी शीशपाल भाकर ने बताया-30 जनवरी को चक्का जाम के दौरान प्रशासन ने 7 दिन में मुख्यमंत्री से मिलवाने का आश्वासन दिया था। 10 दिन बीत जाने के बाद भी मुलाकात नहीं होने से लोगों में आक्रोश है।
युवा शक्ति ने चेतावनी दी है कि अगर दो दिन में मुख्यमंत्री से मिलने का समय नहीं मिला तो आंदोलन उग्र कर दिया जाएगा। साथ ही जो जनप्रतिनिधि आंदोलन में सहयोग नहीं करेंगे, उनका विरोध किया जाएगा।
इस दौरान कामरेड गोपाल सैनी, महेंद्र मंडिया सहित जिला विकास मंच के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment