फोटो : फाइल फोटो
शहडोल , 10 फरवरी 2025
रिपोर्ट : एडिटर
शहडोल में महिला के साथ लूट का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया। यहां सड़क चलती महिला को हिप्नोटाइज कर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया ।
शहर के जैन मंदिर से पूजा कर घर लौट रही महिला को बदमाशों ने सड़क पर चंद सैकंड के लिए रोककर हिप्नोटाइज कर लिया। इसके बाद महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाश जैसे-जैसे महिला से बोलते गए, महिला वैसे वैसे करती चली गई। यहां तक महिला ने अपने पूरे जेवर बदमाशों को दे दिए। मामले में हैरानी की एक और बात ये है कि, अब घटनाक्रम या बदमाशों के चहरों के संबंध में महिला को कुछ याद भी नहीं है।
महिला का कहना था कि, जब वो मंदिर से निकली थी, तब उसके जेवरात उसी के पास थे। लेकिन, रास्ते में ऐसा क्या हुआ कि गहने अचानक उसके पास नहीं थे। उसे कुछ याद नहीं।
मामले का खुलासा जैन मंदिर मार्ग पर लगे एक सीसीटीवी से हुआ, जिसमें पता चला कि महिला ने वो जेवरात किसी शख्स को स्वेचछा से उतारकर दिए। हालांकि, महिला ने बताया कि उसे ये भी नहीं पता कि वो लोग कौन हैं? कहां गए? कहां से आए थे और कैसे दिखते थे?
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment