फोटो : फाइल फोटो
उदयपुरवाटी , 10 फरवरी 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
उपखंड के लोहार्गल स्थित भगवान देवनारायण मंदिर में सोमवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री और किसान नेता राजेश पायलट की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई।
मुख्य वक्ता देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि किसान का बेटा जब तक शिक्षित होकर विधायिका तक नहीं पहुंचेगा, तब तक किसान, समाज, प्रदेश और देश की वास्तविक प्रगति संभव नहीं है। समारोह के दौरान राजेश पायलट के जीवन से प्रेरणा लेने और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर गुर्जर समाज के लोगों ने पायलट के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में पायलट ब्रिगेड के अध्यक्ष बलवीर गुर्जर नून, एडवोकेट जनार्दन रावत, बाबूलाल गुर्जर, विकास कसाना और राजेश खटाना सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment