फोटो : फाइल फोटो
भिंड , 11 फरवरी 2025
रिपोर्ट : मयंक कुमार त्रिपाठी
जिले के आलमपुर थानान्तर्गत आने वाले अरूसी गांव के शासकीय हाईस्कूल में मंगलवार को जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में आलमपुर थाना प्रभारी रवि उपाध्याय ने छात्र-छात्राओं को सायबर अपराध और सायबर फ्रॉड से बचने के बारे में जानकारी दी ।
थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुये बताया कि किसी भी व्यक्ति के साथ ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी होने की स्थिति में राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल द्वारा शिकायत करने के लिए अब एक नया हेल्पलाइन नंबर 1930 जारी किया गया है। इसके माध्यम से जिस व्यक्ति के साथ साइबर फ्रॉड हुआ है, वह इस नंबर शिकायत कर सकते हैं। इसके साथ ही संबंधित व्यक्ति पुलिस में भी शिकायत दर्ज करा सकता है।
उन्होंने डिजिटल अरेस्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि डिजिटल अरेस्ट के नाम पर सायबर ठग अपराध कर रहे हैं। वे लोग पुलिस अधिकारी और बैंक अधिकारी बनकर लोगों को डरा रहे हैं और झूठी धमकियां देकर ठग रहे हैं। ऐसा कोई भी कॉल अगर आप लोगों के पास आए तो आप लोगों को भयभीत होने की जरूरत नहीं है, आप लोग तत्काल पुलिस को सूचना दें।
सोशल मीडिया का उपयोग संभलकर करें:-
रवि उपाध्याय ने जागरुक करते हुये कहा कि सायबर अपराधों की घटनाओं की दर भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से सतर्क रहें एवं किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। इसके साथ ही आप लोग अपना पासवर्ड और पिन कोड किसी को न बताएं।
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतने की बहुत जरूरत है। मोबाइल फोन पर इंटरनेट के इस्तेमाल के दौरान अनजाने में किए गए कई काम भी आप को परेशानियों में डाल सकते हैं।
इस दौरान सरपंच मालती देवी शाक्य, उपसरपंच कमलेश शर्मा, प्राचार्य बालकिशुन मॉझी, स्वदेश शर्मा, सुनीता त्रिपाठी, उर्मिला दौहरे, ब्रजेन्द्र सिंह, सिद्धांत कौरव, अनुराग छारी, शिवम राजौरिया, ब्रजेश शाक्य, राघवेन्द्र परिहार, रामनरेश मिश्रा समेत अन्य ग्रामीण, समस्त विद्यालय स्टॉफ एवं छात्र-छात्रायें मौजूद रहीं।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment