खेतड़ी पंचायत समिति सभागार में बैठक : मुख्यमंत्री निशुल्क दवा और जांच योजना की समीक्षा , टीबी मुक्त ग्राम पंचायत पर जोर

फोटो  : फाइल फोटो

खेतड़ी , 13 फरवरी 2025        
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब  

गुरुवार को पंचायत समिति सभागार में सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित हुई ब्लॉक स्वास्थ्य समिति की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में टीबी मुक्त भारत अभियान को मजबूत करने की रणनीति पर विशेष चर्चा की गई।

सीएमएचओ ने सभी सीएचसी और पीएचसी प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे अधिक से अधिक निक्षय मित्र बनाएं और टीबी मरीजों की देखभाल के लिए लोगों को प्रेरित करें। साथ ही, जल्द शुरू होने वाले एडल्ट बीसीजी वैक्सीनेशन कैंपेन की तैयारियों की भी समीक्षा की गई।

संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। जिन स्वास्थ्य केंद्रों में संस्थागत प्रसव की संख्या कम है, वहां के स्टाफ को इसमें सुधार के लिए निर्देशित किया गया। बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव ने टीकाकरण और एएनसी में सुधार पर जोर दिया और ऑनलाइन एंट्री को अनिवार्य किया।

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा और जांच योजना की समीक्षा के साथ आयुष्मान कार्ड वितरण पर भी ध्यान दिया गया। विशेष रूप से, दिव्यांगजनों के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट जारी करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए विशेषज्ञों की आईडी मैपिंग का निर्देश दिया गया।

इस दौरान डॉ. मनोहर लाल, डॉ. रतनलाल मीणा, डॉ. संजय भारद्वाज, डॉ चंद्रशेखर, डॉ राजेश गुर्जर, डॉ संत कुमार, डॉ दीपक जोशी समेत कई वरिष्ठ चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit