वीडियो न्यूज़ : फोन टैपिंग मामले पर गरमाई सियासत : पूर्व सीएम गहलोत का बीजेपी पर हमला , पूछा- ‘मैंने सदन में जवाब दिया था, अब CM चुप क्यों है?

फोटो  : फाइल फोटो

जयपुर , 13 फरवरी 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर

राजस्थान में फोन टैपिंग विवाद को लेकर सियासी माहौल गगर्म होता नजर आ रहा है । कांग्रेस नेता सचिन पायलट के बाद आज पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मामले पर भाजपा सरकार को घेरा है।

गहलोत ने कहा कि जब उनके कार्यकाल में फोन टैपिंग के आरोप लगे थे, तो उन्होंने विधानसभा में जवाब दिया थाै। लेकिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अब चुप क्यों हैं?

गहलोत ने कहा कि मेरी सरकार में भी फोन टैप‍िंग के आरोप लगे थे, पूरा व‍िपक्ष इस्‍तीफा मांग रहा था।लेकिन  मैंने खुद खड़े होकर कहा था कि कोई भी विधायक, मंत्री या किसी का भी फोन टैप नहीं हुआ है और ना होगा।

उन्होंने कहा कि भजनलाल सदन के नेता हैं, मुख्‍यमंत्री हैं और गृहमंत्री भी हैं, उनको मेरी तरह बात कहने का भाव क्‍यों नहीं आया?

गहलोत ने कहा कि अब जब भाजपा सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने ऐसा ही आरोप लगाया है, तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी जवाब देना चाहिए। अगर फोन टैप नहीं हुआ, तो उन्हें विधानसभा में आकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए, जिससे यह विवाद समाप्त हो सके ।

उन्होंने कहा कि राजस्‍थान में फोन टैप की परंपरा नहीं रही है, कानून भी परमिशन नहीं देता है। एंटी सोशल एलिमेंट्स हो या जिन पर राजद्रोह का काम करने का आरोप हो उनके फोन टैप होते हैं। इसमें भी कोई अधिकारी फोन टैप नहीं कर सकता है, मिनिस्टर से परमिशन लेनी पड़ती है। इस केस में आउट ऑफ वे जाकर टेलीफोन टैप हुआ है, तो क्राइम सरकार ने किया है, इसको स्पष्ट कौन करेगा? इसका जवाब मुख्यमंत्री दें।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit