फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 13 फरवरी 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना नगर परिषद में शामिल करने की मांग को लेकर राजस्व गांव चला की ढाणी के लोगो ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा । अभी राजस्व गाँव चला की ढाणी मंडोली ग्राम पंचायत में शामिल है ।
ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर बताया कि राजस्व ग्राम चला की ढाणी की मंडोली से दुरी 15 किलोमीटर पड़ती है । साथ ही चला की ढाणी की सीमा नगर परिषद से जुड़ी हुई है । इसलिए लोगो की मांग को देखते हुए चला की ढाणी को नगर परिषद में शामिल किया जाए ।
ज्ञापन देने में सरपंच प्रतिनिधि मुरारी यादव, राजाराम गुर्जर, राजू फौजी, लीलाराम गुर्जर, शीशराम गुर्जर, शक्ति गुर्जर सहित अन्य लोग शामिल रहे ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment