वीडियो लाइव : फोन टैपिंग पर राजस्थान की राजनीति गरमाई : डोटासरा बोले "सरकार के खिलाफ बोलते ही विधायक के पीछे लगाई एजेंसियां", किशनगढ़ विधायक का किया जिक्र

फोटो  : फाइल फोटो

जयपुर , 13 फरवरी 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर

राजस्थान में फोन टैपिंग और भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने गुरुवार को भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जो विधायक विधानसभा में सरकार की आलोचना करता है, उसके पीछे सरकारी एजेंसियों को लगा दिया जाता है।

उन्होंने कहा- विधानसभा में जो विधायक सरकार के खिलाफ बोलता है, उसके पीछे एजेंसियां लगाने का ट्रेंड शुरू हो चुका है। किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी ने विधानसभा में किरोड़ीलाल मीणा और सीएम भजनलाल शर्मा को लेकर बोला।

डोटासरा ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा- यह मैं ऑथेंटिक रूप से कह रहा हूं। मेरे पास कल 10-15 विधायक आए थे, मैंने उन अधिकारियों से भी बात की थी कि इस तरह की परंपरा ठीक नहीं है। इस तरह प्रतिपक्ष को डरा-धमकाकर आप भ्रष्टाचार करना चाहते हो तो यह चलने नहीं दिया जाएगा। जनता खड़ी हो जाएगी। इनको पता नहीं लगेगा कहां गए।

डोटासरा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष और विधायकों को डराने की कोशिश हो रही है। यह लोकतंत्र में बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। अगर सरकार विपक्ष की आवाज दबाने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है, तो यह हिटलरशाही की निशानी है। कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है। जनता भी इसका जवाब देगी।

उन्होंने आगे कहा कि कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा खुद सरकार पर 7 करोड़ की बजरी चोरी, फोन टैपिंग और SI भर्ती में देरी के आरोप लगा रहे हैं। सरकार इस पर जवाब देने के बजाय विपक्षी नेताओं और विधायकों को डराने की कोशिश कर रही है। अगर सरकार यह सोच रही है कि डराकर भ्रष्टाचार किया जा सकता है, तो यह नहीं चलेगा।

 

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit