वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना में निकाला जाएगा मशाल जुलूस : जिला बहाली की मांग को लेकर नीमकाथाना में युवा संगठनों की ओर कल निकाला जाएगा जुलूस

फोटो  : फाइल फोटो

नीमकाथाना , 13 फरवरी 2025        
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब

नीमकाथाना जिला निरस्त किए जाने के बाद क्षेत्र में लोगो का आंदोलन तेज हो गया है जिला बहाली की मांग को लेकर नीमकाथाना में युवा संगठनो के तत्वाधान में कल यानि 14 फरवरी को विशाल मशाल जुलूस निकाला जाएगा

संगठन के शशिपाल भाकर के बताया कि मुख्यमंत्री से मुलाकात करवाने में प्रशासन भी ठिलाई बरत रहा है । इसलिए कल शाम 6 बजे मशाल जुलूस निकाला जाएगा जो टैक्सी बस स्टैंड से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए खेतड़ी मोड़ पहुंचेगा।

उन्होंगे बताया कि मशाल जुलुस के खेतड़ी मोड़ पहुँचने पर सरकार के खिलाफ जिला बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जायेगा । उन्होंने कहा कि सरकार को जिला बहाल करना होगा

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit