फोटो : फाइल फोटो
सीकर , 14 फरवरी 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नाबालिग से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने खुलासाकरते हुए चचेरे भाई समेत युवकों को अरेस्ट किया।। इंस्टाग्राम पर चैट के जरिए एक आरोपी ने नाबालिग को आधी रात को घर के बाहर बुलाया था। इसके बाद रेप के बाद उसे झुंझुनूं में छोड़कर फरार हो गए थे। घटना के बाद तीनों गुजरात भाग गए थे। आज वापस लौटे तो पुलिस ने पकड़ लिया।
सीकर डीएसपी सिटी IPS प्रशांत किरण ने बताया- नाबालिग की मां ने 9 फरवरी को गोकुलपुरा थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था। इसमें बताया था कि कुछ लड़के गांव में आए और उसकी बेटी को उठाकर ले गए। उसके साथ गैंगरेप किया और उसे छोड़कर चले गए।
मामले में 10 फरवरी को एक नाबालिग को डिटेन किया था। गुरुवार को 3 आरोपी चंद्र प्रकाश उर्फ जीतू (31), जुगल किशोर (21) और अनिल कुमार उर्फ नेताजी (30) निवासी परसरामपुरा को उदयपुरवाटी से गिरफ्तार किया गया।
नाबालिग से गैंगरेप के मामले पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा था।
जूली ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि जब सरकार सोती रहे, तो अपराधी बेखौफ हो जाते हैं। वहीं डोटासरा ने इस घटना को लेकर राजस्थान को अपराध का गढ़ बताया था। पूर्व सीएम गहलोत ने भी इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर उठाया था।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment