वीडियो न्यूज़ : रंग लाया ग्रामीणों का संघर्ष, शिफ्ट हुआ ट्रान्सफर : करणसिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने तत्कालीन नीमकाथाना जिला कलक्टर को दिया था ज्ञापन

फोटो  : फाइल फोटो

उदयपुरवाटी, 14 फरवरी 2025        
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब

उपखंड के पापड़ा कलां गाँव की नदी मे स्थित भैरूंजी मंदिर के पास विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया । जिसकी ग्रामीण लम्बे समय से मांग कर रहे थे । ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने के लिए तत्कालीन नीमकाथाना कलक्टर को भी ज्ञापन दिया गया था ।

दरसल 11 केवी की लाइन भेरूंजी मंदिर के पास स्थित बरगद के पेड़ को छुकर गुजर रही थी। जिससे पेड़ मे करंट आने कि आशंका को देखते हुये ग्रामीणों ने करण सिंह जीतरवाल के नेतृत्व मे ट्रांसफार्मर को वहां से हटाकर दुसरी जगह शिफ्ट करने कि मांग की थी।

ट्रांसफार्मर को हटवाने के लिये समाजसेवी करण सिंह जीतरवाल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर समस्या के समाधान कि मांग की थी। वही विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी इससे अवगत करवाया गया था। जिस पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने मौका देकर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था।

अब विद्युत विभाग के कर्मचारी नरेश सैनी ने अपनी देखरेख मे ट्रांसफार्मर को दुसरी जगह शिफ्ट करवाया। इस पर ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों का आभार जताया।

ग्रामीणों ने कहा कि इससे हादसा होने की आशंका बनी रहती थी लेकिन अब विभाग ने कार्यवाही कर इसे दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया है । जिसके लिए ग्रामीणों ने आभार जताया ।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit