वीडियो लाइव : नगरपालिका की बजट बैठक में हंगामा : पार्षदों ने ईओ पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, ईओ बोले - मुझे कुछ याद नहीं

फोटो  : फाइल फोटो

उदयपुरवाटी, 14 फरवरी 2025        
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब

नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक में शुक्रवार को जमकर बवाल हुआ। पार्षदों ने पालिका के ईओ तौफिक अहमद पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव रखा।

बैठक में चेयरमैन रामनिवास सैनी द्वारा विकास कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के दौरान ही नेता प्रतिपक्ष विश्वेश्वर लाल सैनी ने बस स्टैंड की कार्रवाई का मुद्दा उठाया। उन्होंने सवाल किया कि जब बोर्ड के सदस्य इस कार्रवाई से सहमत नहीं थे, तो किसके दबाव में यह कार्रवाई की गई।

पूर्व चेयरमैन रूड़मल सैनी ने दोहरी नीति का आरोप लगाते हुए ने कहा कि अगर जमीन अग्रवाल समाज की थी तो अतिक्रमण क्यों हटाया और अगर नगर पालिका की थी तो अग्रवाल समाज को कब्जा क्यों दिलाया गया। इसके जवाब में ईओ तौफिक अहमद ने कहा कि उन्हें कुछ याद नहीं है।

हंगामे के बीच पार्षद राजेंद्र मारवाल और अब्दुल अजीज कच्छावा के हस्तक्षेप से बैठक का मुख्य एजेंडा आगे बढ़ा और नगर पालिका के बजट को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गई।

पार्षद राधेश्याम रचेता ने कहा कि अंबेडकर भवन के चारों तरफ कंटीले तार लगवाए जाए, सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं तथा उसकी सफाई और निगरानी की पूरी व्यवस्था करवाई जाए।बैठक में नेता प्रतिपक्ष विश्वेश्वर लाल सैनी, पार्षद घनश्याम स्वामी, दिनेश सैनी, उमेश कुमावत, तेजस छीपा, माहिर खान, अजय तसीड़, गोविंद वाल्मिकी, मधु सैनी, ललिता सैनी, संतोष जांगिड़ आदि ने बैठक के दौरान चर्चा में भाग लिया।

नगर पालिका वर्तमान बोर्ड के चार साल पूरे होने पर पालिका परिसर में प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमे पालिका की ओर से चार साल में करवाए गए कार्यों और पालिका की उपलब्धियों को बैनर लगाकर प्रदर्शित किया गया।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit