कुएं में मिला युवक का शव : युवक पेशे से टाइल्स का कारीगर, परिजन बोले- मानसिक तनाव में था

फोटो  : फाइल फोटो

भिंड , 14 फरवरी 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर 

जिले के मिहोना थाना क्षेत्र के असनेहट गांव के खेत में बने कुएं में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। परिजनों के मुताबित युवक पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था

परिजनों के मुताबित युवक गुरुवार सुबह वह घर से बिना बताए कहीं चला गया। जब देर रात तक नहीं लौटा, तो तलाश के लिए निकले। इस दौरान युवक का शव खेतों के बीच बने कुएं में मिला। पुलिस की मौजूदगी में कुएं से शव निकलवाया गया।

पुलिस ने बताया कि असनेहट गांव निवासी भूपेंद्र पिता लोकेंद्र सिंह (28) पेशे से टाइल्स का कारीगर था। जो पिछले एक सप्ताह से बीमारी से जूझ रहा था। इस वजह से तनाव में था। गुरुवार सुबह वह बिना बताए घर से निकल गया। देर रात तक जब वह लौटकर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।

गांव के लोग टोली बनाकर अलग-अलग क्षेत्रों में तलाश के लिए निकले। इस दरमियान रात के समय युवक का बूलन कैप खेतों के बीच कुएं पर रखा मिला। इस पर लोगों को संदेह हुआ। लोगों ने कुएं में बांस डालकर देखा तो उन्हें एक शव नजर आया

जिस पर ​​मिहोना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को कुएं से निकलवाई गई। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए लहार भेज दिया। शुक्रवार को पीएम के बाद केस दर्ज किया जाएगा। पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit