फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 14 फरवरी 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना को जिला और सीकर को फिर से संभाग का दर्जा दिलाने के लिए युवा शक्ति संगठन के बैनर तले शुक्रवार शाम को मशाल जुलूस निकाला गया । मशाल जुलुस शाम 7 बजे टैक्सी स्टैंड से जुलूस शुरू हुआ , जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए खेतड़ी मोड़ पहुंचा । जहाँ युवाओ ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।
संगठन के शिशपाल भाकर ने कहा कि नीमकाथाना जिला बहाली के लिए जो चक्का जाम रखा गया था उसमे हमें मुख्यमंत्री से मिलवाले का आश्वासन दिया गया था , लेकिन ना तो नीमकाथाना के राजनेता और ना शासन - प्रशासन इसमें रूचि दिखा रहा है । इसलिए हमने बहरे गूंगे लोगो को चेताने के लिए मशाल जुलुस निकाला है ।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मुकालात के सम्बन्ध में हम कल एक बार फिर प्रशासन से मुलाकात करेंगे । कल हमारा फाइनल निर्णय होगा । अगर हमारी बात नही सुनी गई तो युवा संगठन नीमकाथाना में नेताओ का विरोध करेगा ।
गोपाल सैनी ने कहा कि सरकार नीमकाथाना जिले और सीकर संभाग को वापस बहाल कर दे । साथ ही नीमकाथाना के सरपंच से लेकर सभी जन्प्रतिनिधिये से सड़क पर उतरकर जिले के लिए संघर्ष करने की अपील की ।
युवा शक्ति संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी नही सुनी गयी तो वे आखिर में ट्रेन रोकने का कार्य करेंगे । युवा संगठन शनिवार को अपनी अंतिम रणनीति तैयार करेगा ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment