वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना में निकाला मशाल जुलूस : नीमकाथाना जिले की बहाली की मांग , युवाओ ने सरकार को ट्रेन रोकने की दी चेतावनी, नेताओं का करेंगे विरोध

फोटो  : फाइल फोटो

नीमकाथाना , 14 फरवरी 2025        
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना को जिला और सीकर को फिर से संभाग का दर्जा दिलाने के लिए युवा शक्ति संगठन के बैनर तले शुक्रवार शाम को मशाल जुलूस निकाला गया । मशाल जुलुस शाम 7 बजे टैक्सी स्टैंड से जुलूस शुरू हुआ , जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए खेतड़ी मोड़ पहुंचा । जहाँ युवाओ ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।

संगठन के शिशपाल भाकर ने कहा कि नीमकाथाना जिला बहाली के लिए जो चक्का जाम रखा गया था उसमे हमें मुख्यमंत्री से मिलवाले का आश्वासन दिया गया था , लेकिन ना तो नीमकाथाना के राजनेता और ना शासन - प्रशासन इसमें रूचि दिखा रहा है । इसलिए हमने बहरे गूंगे लोगो को चेताने के लिए मशाल जुलुस निकाला है

Image

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मुकालात के सम्बन्ध में हम कल एक बार फिर प्रशासन से मुलाकात करेंगे । कल हमारा फाइनल निर्णय होगा । अगर हमारी बात नही सुनी गई तो युवा संगठन नीमकाथाना में नेताओ का विरोध करेगा

गोपाल सैनी ने कहा कि सरकार नीमकाथाना जिले और सीकर संभाग को वापस बहाल कर दे । साथ ही नीमकाथाना के सरपंच से लेकर सभी जन्प्रतिनिधिये से सड़क पर उतरकर जिले के लिए संघर्ष करने की अपील की

Image

युवा शक्ति संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी नही सुनी गयी तो वे आखिर में ट्रेन रोकने का कार्य करेंगे । युवा संगठन शनिवार को अपनी अंतिम रणनीति तैयार करेगा ।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit