वीडियो न्यूज़ : राजस्थान में गरमाई सियासत : "किरोड़ी लाल मीणा का होने वाला था एनकाउंटर", पूर्व CM की बेटी बोलीं- माफी मांगे बीजेपी विधायक

फोटो  : फाइल फोटो

जयपुर , 14 फरवरी 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर

राजस्थान की राजनीति में इन दिनों सियासी उफान आया हुआ है। जब से कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने अपनी सरकार पर जासूसी और फोन टैपिंग के आरोप लगाए है तब से नीत नये खुलासे हो रहे है

बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा द्वारा लगाए गए एनकाउंटर की मंशा संबंधी आरोपों पर अब पूर्व सीएम शिवचरण माथुर की बेटी वंदना माथुर ने पलटवार किया है। उन्होंने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में गोपाल शर्मा के आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया और उनसे अपने बयान पर खंडन करने और माफी मांगने की मांग की।

वंदना माथुर ने कहा कि शिवचरण माथुर स्वच्छ राजनीति के लिए जाने जाते थे। वे स्वतंत्रता सेनानी थे और उनकी ईमानदारी व प्रशासनिक क्षमता के कारण जनता ने उन्हें बार-बार अपना प्रतिनिधि चुना। वंदना माथुर ने कहा कि पार्टी के सिद्धांतों और गांधीवादी मूल्यों से ऊपर उन्होंने कभी किसी को तरजीह नहीं दी।

वंदना माथुर ने कहा कि गोपाल शर्मा पहली बार विधायक बने हैं, उन्हें शायद इतिहास की पूरी जानकारी नहीं है। शिवचरण माथुर अब इस दुनिया में नहीं हैं, ऐसे में 35 साल बाद इस तरह के आरोप लगाने का कोई औचित्य नहीं है। इस दौरान पूर्व सीएम की दोहिती विभा माथुर भी उनके साथ मौजूद रहीं।

उन्होंने एक पुराना किस्सा बताते हुए कहा, वे 1969 में पहली बार प्रदेश के शिक्षा मंत्री बने थे। उस समय मोहनलाल सुखाड़िया मुख्यमंत्री थे। उनकी दो बीघा निजी भूमि को लेकर किसी ने विधानसभा में आरोप लगाए। इससे आहात होकर उन्होंने उसी समय शिक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। मोहनलाल सुखाड़िया ने बहुत समझाने का प्रयास किया लेकिन वे अपने इस्तीफे पर अड़े रहे। उन्होंने सुखाड़िया को कहा था कि पद पर नहीं रहने से इस पूरे मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से हो सकेगी। आखिरकार जांच में उन्हें क्लीन चिट मिली।

पूर्व सीएम की दोहिती विभा माथुर ने कहा- भाजपा विधायक का यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। जो शख्सियत अब इस दुनिया में नहीं है, उन पर इस तरह के लांछन लगाना सही नहीं है। जिसे वो कभी साबित नहीं कर पाएं। हम पुरजोर तरीके से उनके बयान का खंडन करते हैं। जब उन्होंने यह आरोप लगाया, उस समय विधानसभा में फोन टैपिंग का मुद्दा गरमाया हुआ था। ऐसे में साफतौर पर यही लगता है कि फोन टैपिंग से ध्यान भटकाने के लिए यह बयान दिया गया है

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit