फोटो : फाइल फोटो
प्रयागराज, 15 फरवरी 2025
रिपोर्ट : एडिटर
छत्तीसगढ़ से महाकुंभ में श्रद्धालुओं को ले जा रही बोलेरो गाड़ी की बस से टक्कर होने से 10 लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए । हादसा शुक्रवार रात करीब 12 बजे प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर थाना मेजा इलाके में हुआ।
DCP यमुनानगर विवेक यादव ने बताया- बोलेरो में सभी पुरुष सवार थे। गाड़ी की स्पीड बहुत ज्यादा थी। बस वाले ने ब्रेक लगाया, लेकिन सामने से आ रही बोलेरो बस में सामने से भिड़ गई। मरने वाले कोरबा के दर्री और जांजगीर चांपा जिले के रहने वाले थे। दो परिवार के लोग साथ में आए थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्वरूप रानी मेडिकल अस्पताल ले जाया गया है।
हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर शोक जताया। उन्होंने लिखा , "उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मिर्जापुर हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। मृतकों के परिवारजनों के प्रति मैं शोक संवेदना व्यक्त करती हूं। मैं घायल हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।"
CMO ए.के. तिवारी ने कहा, "प्रयागराज में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। एक बस और बोलेरो में टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो में बैठे सभी लोगों की मृत्यु हो गई है...सभी पीड़ित छत्तीसगढ़ से प्रयागराज आ रहे थे और बस प्रयागराज से रायगढ़ जा रही थी।"
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment