जयपुर में एलन कोचिंग के खिलाफ स्टूडेंट्स का प्रदर्शन : स्टूडेंट्स का आरोप- परीक्षा से पहले फैकल्टी को बदल दिया, कहा - हमने फैकल्टी देख लिया था एडमिशन

फोटो  : फाइल फोटो

जयपुर , 15 फरवरी 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर 

राजधानी में गोपालपुरा बाईपास स्थित एलन करियर इंस्टीट्यूट के खिलाफ शनिवार को बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने फैकल्टी को लेकर विरोध शुरू किया। स्टूडेंट्स का आरोप है - इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट ने परीक्षा से ठीक पहले फैकल्टी को बदल दिया है जो गलत है ।

विरोध प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स का कहना है कि जब तक इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट पुरानी फैकल्टी को फिर से लगाकर हमारा कोर्स पूरा नहीं करवाएगा तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा।स्टूडेंट्स ने कहा कि हम सब फैकल्टी देख कर इंस्टीट्यूट में पढ़ने आए थे। लेकिन बीच कोर्स में ही बिना स्टूडेंट्स को जानकारी दिए ही फैकल्टी को हटा दिया है। हमने जिस फैकल्टी के रुपये दिए उसे हटा दिया गया और नई फैकल्टी लगा दी गई

उधर स्टूडेंट्स के बढ़ते प्रदर्शन के बाद शिप्रा पत्र थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारी स्टूडेंट्स को समझाइश कर शांत करने की कोशिश की। लेकिन स्टूडेंट्स अपनी मांग पर अड़े रहे।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit