हरीश चौधरी होंगे MP के कांग्रेस प्रभारी : हरीश चौधरी बायतु से है कांग्रेस विधायक , पंजाब में रह चुके प्रभारी , केसी वेणुगोपाल ने जारी किए नियुक्ति के आदेश

फोटो  : फाइल फोटो

भोपाल / जयपुर , 15 फरवरी 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर 

राजस्थान के बाड़मेर जिले की बायतु सीट से वर्तमान में कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री हरीश चौधरी को मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। हरीश चौधरी इससे पहले पंजाब के प्रभारी रह चुके हैं। कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने उनकी नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं।

हरीश चौधरी ने नई जिम्मेदारी के आलाकमान का आभार जताया । उन्होंने कहा - मैं विश्वास दिलाता हूँ कि इस जिम्मेदारी का संगठन के प्रति समर्पित सोच के साथ निर्वहन करते हुए हम सभी मिलकर मध्यप्रदेश में संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे।

Image

इसके साथ ही राजस्थान के कांग्रेस नेता मोहन प्रकाश की जगह यूथ कांग्रेस के नेता रहे कृष्णा अल्लाहवीरू को बिहार का प्रभारी बनाया गया है। मोहन प्रकाश से बिहार कांग्रेस प्रभारी की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। मोहन प्रकाश कई राज्यों के प्रभारी रह चुके हैं।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit