फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 15 फरवरी 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना जिला निरस्त किए जाने पर ग्राम पंचायत प्रीतमपूरी में लोगो ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया । लोगो ने कहा - जिला बहाल नही किया गया तो गाँधी के देश में हम भगत सिंह की सोच को प्रकट करेंगे ।
आज ग्राम पंचायत प्रिथमपूरी में क्रामिक भूख हड़ताल पर प्रमोद शर्मा, भागुराम नेहरा, भोलाराम लाम्बा, जोगेंद्र बाकोलिया, श्रवण यादव, हरिराम भावरिया, रामजस नेहरा, भजनलाल वर्मा, जयसिंह तवर, लक्ष्मण राम गुर्जर, किशन धानक, गोवर्धन टेलर, महेश मीणा, श्रीराम गुर्जर, फुलचद नेहरा, रुडमल नेचु, राहुल डीगवाल, सवाई सिंह तवर, गोदराज यादव, गुलझारी गुर्जर, नरसा राम नेहरा, चन्द्रभान भार्गव, बंटी वर्मा ने धरने पर बैठकर सरकार के खिलाफ प्रदर्षन कर टायर जलाकर विरोध किया।
विधायक सुरेश मोदी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नीमकाथाना जिला सभी मापदंड पूरे करता था, लेकिन भाजपा सरकार ने राजनीतिक कारणों से इसे हटा दिया गया है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि आने वाले दिनों में इस आंदोलन को जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा। हर सप्ताह गांव-गांव से मशाल जुलूस निकाला जाएगा और एक नई रणनीति के तहत बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
भोलाराम लाम्बा ने कहा कि भाजपा सरकार ने अन्यायपूर्ण जिला जिस तरह से निरस्त किया है इसके खिलाफ आम जनता में भी भारी आक्रोष है। सरकार ने नीमकाथाना जिला को निरस्त करने का काम किया है इससे सरकार के खिलाफ चारो तरफ आंदोलन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि वर्षो से नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग की जा रही है । लेकिन इस भाजपा सरकार ने जनता के खिलाफ यह अन्याय पूर्ण कार्य किया है। सरकार ने नीमकाथाना जिले को निरस्त किया है जिनके बारे में सरकार खुद नही बता पा रही कि किन मापदण्डों की कमी को लेकर जिले को निरस्त किया है। नीमकाथाना जिला बनने के पूरे मापदण्ड पूरा करता था फिर भी राजनैतिक दृवेस्ता से नीमकाथाना जिला निरस्त करने का काम किया है इससे ज्यादा अपराधिक करने का कार्य जो वर्तमान सरकार ने किया है, जनता ब्याज समेत सरकार से वसूलेगी।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment