फोटो : फाइल फोटो
झुंझुनू , 15 फरवरी 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
जयपुर संभागीय आयुक्त आईएएस पूनम ने शुक्रवार को नवलगढ़ में दौरा किया। जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने उनकी अगवानी करते हुए विभिन्न योजनाओं की प्रगति और विकास कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। संभागीय आयुक्त ने जोहड़ की ढाणी स्थित राउप्रावि में निरीक्षण के दौरान स्कूली बच्चों से संवाद किया।
इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से भी बात करते हुए व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने यहां मिड डे मील की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया। इसके बाद संभागीय आयुक्त पूनम ने पबाना में सार्वजनिक भूमि पर पौधारोपण, जल संरक्षण एवं नर्सरी विकास के कार्यों को देखा।
उन्होंने मुकुंदगढ़ सीएचसी का निरीक्षण किया और मरीजों से बातचीत की। यहां संभागीय आयुक्त ने संस्थागत प्रसव की संख्या में बढ़ोतरी के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने नवलगढ़ उपखंड कार्यालय का निरीक्षण किया, जहां एसडीएम जय सिंह एवं तहसीलदार महेंद्र सिंह रतनु से उन्होंने विभिन्न जानकारी ली।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक समेत विभिन्न ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment