फोटो : फाइल फोटो
जयपुर , 15 फरवरी 2025
रिपोर्ट : एडिटर
राजस्थान में हुए पंचायती राज उपचुनावों में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पंचायत समिति 16 में से 10 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि जिला परिषद की 3 में से 2 सीटों पर भी भाजपा ने परचम लहराया। भाजपा की इस जीत को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार के विकास कार्यों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनता के विश्वास के रूप में देखा जा रहा है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने उपचुनावों में भाजपा की जीत को जनता की भाजपा सरकार के प्रति विश्वास की जीत बताया। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वे विकास की राजनीति के साथ हैं। पहले विधानसभा उपचुनाव और अब पंचायती राज उपचुनाव में मिली जीत इस बात का संकेत है कि लोग कांग्रेस की नीतियों को नकार चुके हैं और भाजपा के सुशासन व विकास को अपना समर्थन दे रहे हैं।
मदन राठौड़ ने कहा कि महिला, युवा, किसान और गरीब वर्ग के लिए सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं, जिससे जनता को सीधा लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि यह उपचुनावों में मिली जीत दर्शाती है कि राजस्थान की जनता विकास और सुशासन की राह पर भाजपा सरकार के साथ खड़ी है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment