फोटो : फाइल फोटो
भोपाल , 16 फरवरी 2025
रिपोर्ट : एडिटर
केंद्रीय कृषि मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान के विवाह में बेटे - बहु को आँठवा वचन भी दिलाया । कुणाल और रिद्धि ने अग्नि को साक्षी मानकर सात वचन लिए। लेकिन, जैसे ही बेटे-बहु ने सात फेरे पूरे किए पास में बैठे शिवराज खड़े हो गए और अपने बच्चों को खुद आठवां वचन दिलाया।
शिवराज सिंह चौहान ने इस वचन का नाम रखा है ‘प्रकृति की सेवा का प्रण।’ पिता द्वारा दिलाए गए वचन का दोनों बच्चों ने उसी क्षण से पालन भी किया। विवाह की रस्में पूरी होने के बाद दोनों ने भोजन करने से पहले पौधारोपण किया।
आठवां वचन दिलाते हुए शिवराज सिंह चौहान ने दोनों से कहा, ‘पर्यावरण ठीक रखने के लिए, तुम दोनों अपनी शादी की वर्षगांठ पर जरूर पेड़ लगाना। हम पर्यावरण बचाने और दुनिया को कष्ट न हो उसके लिए भी जीवन भर काम करते रहें। अपना जीवन सिर्फ होने लिए न रहे, लोगों और समाज के लिए रहे। परोपकार का काम करते रहें।’
नव दंपति रिद्धि और कुणाल ने एक पौधरोपण किया। शिवराज सिंह ने दोनों की पेड़ लगाने में सहायता भी की। शिवराज सिंह चौहान बीते कई सालों से पौधारोपण करते आ रहे हैं। वो हर रोज एक पेड़ जरूर लगाते हैं और अबतक कई हजार पेड़ लगा चुके हैं। उनका प्रकृति के प्रति ये प्रेम भाव भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment