MPPSC प्रारंभिक परीक्षा आयोजित : 52 जिलों के 342 सेंटरों पर आयोजित परीक्षा में 1.18 लाख अभ्यर्थी हुए शामिल

फोटो  : फाइल फोटो

भोपाल , 16 फरवरी 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर  

राज्य में राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 रविवार को दो पालियों में आयोजित हुई । यह परीक्षा कुल 158 पदों के लिए 342 सेंटरों पर आयोजित की गई। परीक्षा को लेकर उड़न दस्ते भी तैयार किए गए थे। जिन्होंने अलग-अलग सेंटरों पर जाकर चेकिंग की। इसके साथ ही नकल और पेपर लीक को लेकर भी आयोग द्वारा कड़ी नजर रखी गई।

MPPSC इंदौर के ओएसडी डॉ. आर. पंचभाई ने बताया- इंदौर में सबसे ज्यादा 71 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें प्रमुख सरकारी कॉलेज जैसे होलकर साइंस कॉलेज और अटल बिहारी कॉलेज शामिल हैं। इंदौर में 25,700 अभ्यर्थी ने परीक्षा दी।

डॉ. पंचभाई के मुताबित आयोग इस साल दिसंबर तक राज्य सेवा परीक्षा 2023, 2024 और 2025 के अंतिम चयन परिणाम घोषित करने की योजना बना रहा है। मुख्य परीक्षा (मेन्स) जून में प्रस्तावित है और इंटरव्यू भी इसी साल कराए जाने की योजना हैं।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit