एसडीएम ने की प्राचार्य की तारीफ : लहार एसडीएम ने किया परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मिला अव्यवस्थाओं का अंबार

फोटो  : फाइल फोटो

भिंड , 20 फरवरी 2025        
रिपोर्ट  : मयंक कुमार त्रिपाठी

लहार एसडीएम ने गुरूवार दोपहर आलमपुर पहुंचकर शासकीय हॉयर सेकण्डरी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण कियाजहां स्कूल में व्यवस्थायें दुरूस्त मिलीं तो आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अव्यवस्थाओं का अंबार मिला

जानकारी के अनुसार एसडीएम विजय सिंह यादव गुरूवार दोपहर 1 बजे अचानक आलमपुर के शासकीय हॉयर सेकण्डरी स्कूल पहुंचे और व्यवस्थाओ का जायजा लियाएसडीएम ने सबसे पहले मौके पर चल रही प्रायोगिक परीक्षा का निरीक्षण किया और उत्तरपुस्तिकायें को भी देखा इसके बाद एसडीएम ने हाईस्कूल और हॉयर सेकण्डरी की बोर्ड परीक्षाओं के लिये बनाये गये परीक्षा कक्षों का भी निरीक्षण किया और अन्य जरूरी आवश्कताएं पूरी करने के निर्देश दियेइसके बाद एसडीएम ने बोर्ड परीक्षाओं के लिये तैयार किये जा रहे कक्षों में पहुंचकर नकल विहीन परीक्षा के लिये लगाये कैमरों को देखा एवं कन्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया |इसके बाद एसडीएम प्रयोगशाला एवं अन्य कक्षों का भी निरीक्षण किया

नशे के खिलाफ कदम उठाने पर की प्राचार्य की तारीफ:-
एसडीएम विजय सिंह यादव ने गुटखा एवं धूम्रपान के खिलाफ आवाज उठाने एवं स्कूल की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिये पुरजोर प्रयास करने के लिये प्राचार्य सुरेश कुमार माहौर की तारीफ की और उनको आश्वस्त करते हुये कहा कि संकुल केन्द्र के अंतर्गत व्यवस्थायें सुधारने के लिये पुरजोर प्रयास करो और किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल मुझे सूचित करें

Image

आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मिला अव्यवस्थाओं का अंबार:-
इसके बाद एसडीएम पास ही स्थित वार्ड क्र.8 एवं 9 के आंगनबाड़ी केन्द्र पर पहुंचे|जहां दोपहर दो बजे ही दोनों आंगनबाड़ी केन्द्रों की कार्यकर्ता राजकुमारी दीक्षित एवं अलका सोनी और दोनों सहायिकाएं केन्द्र बंद कर वापिस जा रहीं थीं लेकिन एसडीएम को देखते ही उन्होने वापिस आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंचकर ताला खोला
एसडीएम मौके पर एक भी बच्चे को मौजूद न पाकर एवं एक ही भवन में दो आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित होते देखकर भड़क उठे और सख्त नाराजगी व्यक्त की

वहीं एसडीएम ने मौके पर एक बच्चे को घर से बुलवाकर जब उसका वजन करवाया तो कार्यकर्ता राजकुमारी दीक्षुत उसका ठीक ढंग से वजन भी नहीं कर सकीं
वहीं पिछले माह जिस बच्चे का वजन 12 किलो 800 ग्राम था, उसका वजन मौके पर 10 किलो ही पाया गयाजिस पर एसडीएम ने कार्यकर्ता को जमकर फटकार लगायी और मौके से ही सीडीपीओ को फोन लगाकर दोनों आंगनबाड़ी केन्द्रों पर फैलीं अनियमिततओं की जानकारी दी एवं मौके पर निरीक्षण के दौरान एसडीएम को उपस्थिति रजिस्टर में बच्चों की फर्जी उपस्थिति भरी मिलीजिस पर उन्होने सख्त नाराजगी व्यक्त कर सीडीपीओ को कार्यवाही करने के निर्देश दिये

गुणवत्ताहीन भोजन बांटने वाले समूह को हटाने के निर्देश:-
निरीक्षण के दौरान एसडीएम विजय सिंह यादव को मौके पर मौजूद वार्ड क्र. 8 एवं 9 की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने बताया कि भोजन बहुत ही गुणवत्ताहीन आता है और वह भी सुबह आठ बजे ही बांट दिया जाता है
वहीं नाश्ता एवं भोजन अलग-अलग न आकर सिर्फ एक ही चीज सुबह वितरित कर दी जाती हैवहीं माह के अधिकांश दिनों में मैन्यू के हिसाब से भोजन न देकर सिर्फ दलिया और खिचड़ी दी जाती हैजिसको बच्चे खाना तो दूर चखने से भी परहेज करते हैं

Image

उनके द्वारा बताया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों को दिया जाने वाला भोजन भी स्थानीय तौर पर न बनकर पन्द्रह किलोमीटर दूर दबोह से तैयार होकर आ रहा है जिसके बाद एसडीएम ने सीडीपीओ को तत्काल उक्त समूह को हटाने के निर्देश दिये

एसडीएम विजय सिंह यादव ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर भारी व्यवस्थाएं मिली है, दोनों आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है वही खराब खाना देने पर समूह को हटाने के निर्देश दिए है।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit