फोटो : फाइल फोटो
खंडेला , 22 फरवरी 2025
रिपोर्ट : महेंद्र सिंह खोखर
कस्बे के संघी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रवासी भामाशाहों ने तस्वीर बदल दी है। भामाशाहों ने लाखों की भूमि दान करने के साथ ही करीब दो करोड़ की लागत से सुविधायुक्त दो मंजिला भवन बनाकर विद्यालय को सुपुर्द किया है। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में उदयपुरवाटी के सकराय स्थित शाकम्भरी शक्तिपीठ के महंत दयानाथ महाराज, वास्तुविद पंडित नवरत्न दाधीच, महाराष्ट्र के वर्धा से पूर्व सांसद सुरेश भाऊ वाघमारे ने भवन के लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया।
वक्ताओं ने कहा कि बालिकाओं के लिए शिक्षा में आने वाली पीड़ा को समझकर उनके लिए सुविधाओं से युक्त भवन बनवाकर विद्यालय को सुपुर्द करने वाले भामाशाह देवतुल्य है। भूमि दान करने वाले पोद्दार परिवार व मितल (सदारामका) परिवार का ग्रामीणों सहित विद्यालय स्टाफ ने सम्मान किया। प्रधानाचार्य सपना यादव ने भामाशाहों का आभार जताया।
इन भामाशाहों ने किया सहयोग :-
दिवंगत महादेव प्रसाद पोद्दार की प्रेरणा से दिवंगत किशनलाल मित्तल व सुशीला देवी के पुत्र राधेश्याम मित्तल ने तथा दिवंगत मथुराप्रसाद पोद्दार व सीता देवी की स्मृति में उनके पुत्रों दामोदर प्रसाद पोद्दार, गोविंदलाल पोद्दार, सत्यनारायण पोद्दार ने अपनी पुश्तैनी हवेली की जगह दान कर दो मंजिला भवन में आठ कक्षा-कक्ष बनाकर व फर्नीचर आदि लगवाकर विद्यालय को दिया है। इसके अलावा चिरंजीलाल पोद्दार, महादेव प्रसाद पोद्दार, गिरधारी लाल पोद्दार, मोहनलाल पोद्दार के परिजनों ने अपनी एक-एक दुकान की जगह भवन निर्माण के लिए विद्यालय को दान की है।
संघी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं के लिए बने इस इस दो मंजिला विद्यालय भवन में आठ कक्षा-कक्ष के साथ तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी। भामाशाहों ने विद्यालय में अलग से सरस्वती माता का मंदिर बनवाया है। साथ ही बालिकाओं सहित स्टाफ के लिए अलग से शौचालय बनवाने सहित पानी की टंकी व इसमें इंटरनेट, कंप्यूटर, लाइब्रेरी जैसी सुविधा होने से बच्चे निजी स्कूल की ओर पलायन नही करेंगे।
इस दौरान अमीचंद पोद्दार की स्मृति में उनके पुत्र मनोज, संतोष व किशन कुमार ने नकद राशि व नवीन अग्रवाल व अरविंद अग्रवाल ने इनवर्टर व बैटरी भेंट की। कार्यक्रम में प्रशासक मीना सैनी, जुगलपुरा प्रशासक कैलाश मीणा, उमेश हरितवाल, राकेश बंसल, गिरधारी जोशी, आनंद सैनी, शिक्षाविद ओमप्रकाश सोलेत, भादवाड़ी पूर्व सरपंच पोखरमल सेपट, माया यादव सहित अनेक लोग मौजूद थे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment