फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 22 फरवरी 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
भारतीय सेना ने अनूठी नवाचार पहल शुरू की है। बलिदान निवास अभियान के तहत सेना के प्रतिनिधि शहीद परिवारों से मिल रहे है। इसी कड़ी में अलवर से आई सेना की टीम ने नीमकाथाना में शहीद होशियार सिंह सामोता के घर पहुंचकर उनकी वीरांगना पत्नी कविता सामोता का सम्मान सम्मान किया ।
सूबेदार होशियार सिंह सामोता 21 सितंबर 2001 को असम के तिनसुकिया में शहीद हुए थे । वे ऑपरेशन राइनो के दौरान आतंकियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए ।
बलिदान निवास अभियान के तहत सेना के जवान शहीद हुए जवान के निज निवास (बलिदान निवास) पर पहुंच कर शहीद के परिवारजनों को, वीरांगनाओं को और वीर माता - वीर पिता के साथ आत्मीयता के साथ सप्रेम भेंट करते हैं, उनकी समस्याओं को जाना जाता है और उनके त्वरित समाधान करते है। यह कदम सेना को मजबूत करने में मदद करता है । इससे शहीद परिवार का मनोबल भी बढ़ता है ।
बलिदान निवास अभियान के तहत पहुंची भारतीय सेना की तरफ से आए प्रतिनिधिमंडल ने वीरांगना कविता सामोता का सम्मान किया और अभियान के तहत अन्य शहीद परिवारों का भी सम्मान किया गया।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment