डिवाइडर से टकराइ कार, दो को कुचला : नारनौल में नांगल चौधरी-निजामपुर रोड भीषण सड़क हादसा , दो सवार युवको की मौत

फोटो  : फाइल फोटो

नारनौल / नीमकाथाना , 23 फरवरी 2025        
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब

हरियाणा के नारनौल में नांगल चौधरी-निजामपुर रोड पर शनिवार रात को भीषण सड़क हादसा हो गया । जहाँ एक कार डिवाइडर से टकराकर दूसरी तरफ आकर बाइक से टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां आज उनका पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।

बता दे कि राजस्थान के नीमकाथाना के गांव नालपुर निवासी जोगेंद्र और खेतड़ी के रहने वाला अनिल कुमार बाइक पर सवार होकर नांगल चौधरी से निजामपुर की ओर आ रहे थे । वहीं गांव सरेली से शादी समारोह में आए अर्टिका कार में सवार होकर कार ड्राइवर नांगल चौधरी की ओर जा रहे थे।

इस दौरान धोली पहाड़ी के पास कार पहुंची, तो कार के ड्राइवर का कंट्रोल अचानक कार से छूट गया और कार डिवाइडर को पार कर दूसरी ओर आ गई। इसके बाद कार बाइक चालकों से टकरा गई। इस हादसे में बाइक पर सवार दोनों युवक बुरी तरह कुचले गए।

हादसे के बाद आसपास भीड़ जुट गई । हादसे में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। हादसे के बाद बाइक सवार दोनों युवक बुरी तरह कुचले हुए थे। लोगों ने दोनों को उपचार के लिए नांगल चौधरी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit