65 करोड़ लोग संगम में लगा चुके डुबकी : प्रयागराज महाकुंभ के अंतिम दिन महाशिवरात्रि को श्रद्धालुओं की भीड़, सीएम योगी कर रहे मॉनिटरिंग

फोटो  : फाइल फोटो

प्रयागराज , 26 फरवरी 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर 

प्रयागराज महाकुंभ के अंतिम दिन महाशिवरात्रि को आज श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ है। यह कुंभ अपनी रिकॉर्ड संख्या के लिए भी याद किया जाएगा। 13 जनवरी से शुरू हुए इस महाकुंभ में अब तक 65 करोड़ लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं।

संगम में डुबकी लगाने वालों की यह संख्या विश्व के 193 देशों की जनसंख्या से भी ज्यादा है। सिर्फ भारत और चीन की आबादी महाकुंभ आए श्रद्धालुओं से ज्यादा है। योगी सरकार ने दावा किया कि दुनिया में हिंदुओं की आधी आबादी के बराबर लोग महाकुंभ में आए हैं।

प्रयागराज महाकुंभ के अंतिम दिन महाशिवरात्रि को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने भी अनेक व्यवस्थाए की है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मोनिटरिंग कर रहे है

महाकुंभ में आखिरी स्नान को देखते हुए प्रयागराज शहर में 25 फरवरी की शाम से ही वाहनों की नो-एंट्री कर दी गई थी । मेले के अंदर भी वाहन नहीं चल रहे हैं। रात से ही संगम जाने वाले रास्तों पर भारी भीड़ है। संगम घाट पर स्नान के बाद श्रद्धालुओं से घाट खाली कराए जा रहे हैं, ताकि वहां भीड़ न उमड़े।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit