फोटो : फाइल फोटो
ब्यावर , 28 फरवरी 2025
रिपोर्ट : एडिटर
बिजयनगर रेप-ब्लैकमेल कांड में पुलिस ने गुरुवार रात कर्नाटक से फरार चल रहे कैफे संचालक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कैफे में नाबालिग के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया था। बिजयनगर पुलिस की टीम आरोपी को कर्नाटक से लेकर राजस्थान आ रही है।
मामले में अब तक कुल 13 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। जिनमें 3 नाबालिग भी शामिल हैं। पकड़े गए आरोपियों में से 8 को जेल भेजा जा चुका है, जबकि एक पूर्व पार्षद को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर है।
दोषियों को फांसी की मांग को लेकर आज किशनगढ़ में बाजार बंद किया गया है। शाम 5 बजे अजमेर में विरोध रैली निकाली जाएगी। इसके साथ ही 1 मार्च को अजमेर बंद का ऐलान किया है।
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी नाबालिग पीड़िता को स्कूल जाते समय रास्ते में रोकते थे। उस पर कैफे और होटलों में जाने का दबाव बनाते थे। इतना ही नहीं, धर्म परिवर्तन के लिए उससे कलमा पढ़वाते और रोज़ा रखने के लिए मजबूर करते थे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment