फोटो : फाइल फोटो
जयपुर / जालोर , 28 फरवरी 2025
रिपोर्ट : एडिटर
जालोर में REET एग्जाम में नकल करवाने की कोशिश में पुलिस ने 2 लोगों का गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाख रुपए कैश, 4 मोबाइल सहित कई डॉक्युमेंट बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार- जालोर के झाब थाना क्षेत्र के देवडा निवासी गणेशाराम पुत्र ठाकराराम जाट और सांचौर के रानीवाड़ा रोड निवासी भीखाराम पुत्र भीयांराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि गणेशाराम के साथ भीखाराम अपने बेटा-बेटी और भांजा-भांजी को रीट का पेपर दिलवाने सांचौर से आया था। दोनों बिना आईडी के होटल रूम में ठहरे थे। हालांकि मामले में चारों अभ्यर्थियों की लिप्तता सामने नहीं आई
जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने बताया- जालोर सहित प्रदेश भर में 27 और 28 फरवरी को रीट का आयोजन किया गया। गुरुवार को परीक्षा शुरू होने से पहले एक होटल में 2 संदिग्ध युवकों के होने की जानकारी मिली थी। जिन्होंने होटल में अपनी आईडी जमा नहीं करवाई थी। होटल प्रबंधन से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश दी। होटल के कमरे से दोनों युवकों को सुबह 7 बजे ही पकड़ लिया।
पूछताछ में सामने आया कि गणेशाराम और भीखाराम होटल में बिना आईडी के ठहरे हुए थे। उनके साथ 4 अभ्यर्थी भी थे। चारों अभ्यर्थियों में दो भीखाराम के बेटे और बेटी हैं। जबकि अन्य 2 अभ्यर्थी रिश्ते में उसके भांजा-भांजी लगते हैं। चारों गुरुवार को दूसरी पारी में रीट देने आए थे। एग्जाम सेंटर से संपर्क करके उनको नकल करवाने का प्रयास किया जा रहा था।
उतरवाई जनेऊ :-
डूंगरपुर जिले के पुनाली स्थित एक निजी महाविद्यालय में ब्राह्मण अभ्यर्थियों की जनेऊ उतरवाने का मामला सामने आया है। इसके बाद ब्राह्मण संगठनों में खासा रोष व्याप्त हो गया है तथा उन्होंने जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपते हुए दोषी कर्मचारियों को तत्काल निलंबित करने की मांग की है। इधर, इस पूरे मामले को लेकर कलक्टर ने जांच करवाने का आश्वासन दिया है।
परीक्षा सम्पन्न :-
दो दिन तक आयोजित परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गई । शुक्रवार को आयोजित परीक्षा में 88.55 प्रतिशत परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही। परीक्षा के लिए करीब 15 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार परीक्षा की पारदर्शिता एवं परीक्षा की शुचिता के लिए समस्त 1731 परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी से निगरानी की गई।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment