फोटो : फाइल फोटो
अजमेर , 01 मार्च 2025
रिपोर्ट : एडिटर
रेप और ब्लैकमेलिंग कांड के विरोध में हिंदू समाज के आह्वान पर आज अजमेर बंद है। शहरभर में बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। शहर में आवश्यक सेवा, परीक्षा केंद्रों को छोड़कर व्यापारिक प्रतिष्ठान, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, थड़ियां-गुमटियां सब बंद है। हालांकि, कुछ जगह दुकानें खोली गई। लेकिन, हाथों में लाठी-डंडे लेकर आए लोगों ने दुकानों को बंद करवा दिया।
हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने अजमेर बंद के दौरान एक जगह ई-रिक्शा चालक को थप्पड़ मार दिया। इसके चलते विवाद की स्थिति पैदा हो गई। हालांकि, पुलिस के आने से पहले ही मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत करा दिया।
आक्रोश रैली सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे कलेक्ट्रेट पहुंची। इसमें बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग शामिल हुए हैं। सभी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पर लगाए गए बैरिकेड पर चढ़ गए और नारेबाजी की। बाद में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
आक्रोश रैली से पहले हिंदूवादी संगठनों के लोग हाथों में लाठी-डंडे लेकर निकले और कई जगह जबरन दुकानें बंद कराई। इसके अलावा कई जगह गाड़ियों की हवा तक निकाल दी। जिसके चलते लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान:-
आज बंद को अजमेर व्यापारिक महासंघ, दरगाह बाजार एसोसिएशन, राजस्थान प्राइवेट एज्यूकेशन महासंघ, अखिल भारतीय हिंदू क्रांति सेना बिजयनगर, शिवसेना व विप्र सेना ने समर्थन दिया। आक्रोश रैली विभिन्न संगठनों से जुड़े में हजारों लोग शामिल हुए हैं। वहीं, बंद के दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम है। हर स्थिति से निपटने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान मौजूद है।
क्या है मामला :-
दरसल फरवरी की 15 तारीख को बिजयनगर थाने में एक नाबालिग ने मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद एक और नाबालिग ने मामला दर्ज कराया। फिर 3 लड़कियों के पिता की ओर से भी रिपोर्ट दी गई।
आरोप लगाया कि ये ( आरोपी ) प्राइवेट स्कूल में पढ़ रही नाबालिग लड़कियों का रेप और अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे थे। जबरन कलमा पढ़ने, रोजा रखने और धर्मांतरण के लिए विवश कर रहे थे। पुलिस ने पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
वही मामले की गंभीरता को देखते हुए बिजयनगर पुलिस ने अब तक 13 आरोपियों को पकड़ा है। जिनमें से 3 नाबालिग हैं। पुलिस पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी और कैफे संचालक सांवर मल से पूछताछ कर रही है। पूर्व पार्षद को 2 मार्च को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment