फोटो : फाइल फोटो
जयपुर , 02 मार्च 2025
रिपोर्ट : एडिटर
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज सूरत जाएंगे। वहां गुजरात सरकार की तरफ से पीडितो को सहयोग दिलाने का प्रयास करेंगे और जरूरत पड़ी तो हमारी सरकार भी सहयोग करेगी।
राठौड़ ने रविवार को सूरत स्थित शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में लगी भीषण आग को लेकर प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि ‘निजी मार्केट है, उनकी निजी व्यवस्था है। वहां जो उपकरण चालू होने चाहिए थे, कोशिश की लेकिन वह चालू नहीं हुए। उसके कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका और बहुत बड़ा नुकसान हो गया। लगभग 1500 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ और आस-पास घरों में बहुत क्षति हुई है। कहीं भी ऐसा हादसा होता है तो बहुत दुखद है, हम सभी सूरत की इस घटना से बहुत दुखी है।
राठौड़ ने गहलोत के महिलाओं को स्मार्टफोन बांटने को लेकर सरकार पर तंज को लेकर सवाल पूछा। इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि ‘पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने कम कीमत के मोबाइल खरीदकर उनका महंगी दरों पर बिल उठाया और सरकारी खजाने को लूटने का काम किया था। इतना ही नहीं, गहलोत ने फर्जी बिल तैयार कर सरकारी धन का दुरूपयोग किया। अगर गहलोत सही कीमत पर सही माल खरीदते तो जनता को उसका लाभ मिलता, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।'
जनेऊ उतरवाने पर जवाब :-
रीट परीक्षा के दौरान अक अभ्यर्थी से जनेऊ उतरवाने पर राठौड़ ने जवाब देते हुए कहा कि ‘जो परंपराओं से हटकर के बहुत ही ज्यादा जागरूक दिखाने का काम करता है, यह ठीक नहीं है। किन-किन चीजों से नकल होती है, इसके लिए उसकी बुद्धि भी काम करनी चाहिए, जो अधिकारी वहां लगा हुआ है। ऐसा जिसने भी किया उसको सजा दी गई है।’
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment