अजमेर , 08 मार्च 2025
रिपोर्ट : एडिटर
बंद के दौरान अजमेर में वकीलों ने मॉल-दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की। इसके अलावा कई जगह दुकानों से सामान निकालकर बाहर फेंक दिया। वकीलों ने कई जगह जबरन दुकानें बंद करवाई। इस दौरान पुलिस भी मूक दर्शक बनी रही। अजमेर , ब्यावर सहित नसीराबाद में बंद का असर है ।
दरसल पुष्कर में वरिष्ठ अधिवक्ता पुरूषोत्तम जाखेटिया की मौत के बाद वकीलों में आक्रोश व्याप्त है। जिला बार एसोसिएशन के आह्वान पर आज अजमेर, पुष्कर, नसीराबाद व ब्यावर में बाजार पूरी तरह बंद है।
दोपहर करीब 12 बजे बड़ी संख्या में वकील अजमेर कोर्ट के पास इकट्ठे हुए हैं। जयपुर-अजमेर रोड को जाम कर दिया है। पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है।
शराब ठेके संचालक को पीटा:-
अजमेर में सुबह-सुबह बड़ी संख्या में वकील कोर्ट के बाहर इकट्ठे हुए। इसके बाद हाथों में लाठी-डंडे लेकर निकले वकीलों ने जबरन बाजार बंद कराए। अजमेर बार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक सिंह रावत ने शांतिपूर्ण बंद का आह्वान किया था, लेकिन गुस्साएं वकीलों ने शहर में कई जगह मॉल और दुकानों में तोड़फोड़ की। वकीलों ने अजमेर के पुष्कर रोड और सिने वर्ल्ड स्थित शराब के ठेकों पर भी हंगामा किया। एक ठेका संचालक और एक युवक की पिटाई कर दी। शहर में रिक्शों में सवार लोगों को जबरन नीचे उतारा गया।
खुली दुकानें देखकर भड़के:-
बंद के दौरान अजमेर रेलवे स्टेशन के सामने होटल और दुकान खुली देख वकील भड़क गए। उन्होंने दुकान-होटल की जाली पर डंडे मारे। दुकानों के सामान भी फेंक दिए। इस दौरान कुछ वकील गुस्साए साथियों को शांत कराते भी नजर आए।
पुलिसकर्मियों से झड़प:-
वकील ब्यावर रोड स्थित सब्जी मंडी पहुंचे। दुकानें खुली देख वकील भड़क गए । गुस्साए वकीलों ने मंडी बंद कराई। एक वकील के हाथ में डंडा था। पुलिसकर्मियों के साथ इसको लेकर छीना-झपटी भी हुई। इससे आंदोलनकारी भड़क गए और पुलिस से झड़प हो गई।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment