सीएम भजनलाल ने खेली फूलों की होली : बृज के रंग में आए नजर सीएम भजनलाल शर्मा , नगाड़ा बजाकर लिया आनंद

फोटो  : फाइल फोटो

भरतपुर , 13 मार्च 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने होली के अवसर पर गुरुवार को भरतपुर के पूंछरी का लौठा पहुंचे ।  मुख्यमंत्री ने बृज क्षेत्र की परंपरागत फूलों की होली खेली और आमजन पर पुष्प वर्षा कर इस उत्सव को धूमधाम से मनाया। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने परिवार के साथ मुकुट मुखारविंद और श्रीनाथजी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। उन्होंने गिरिराज महाराज की तलहटी में स्थित मुकुट मुखारविंद मंदिर में दुग्धाभिषेक कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर महंत ने मुख्यमंत्री का माला और अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने सरीला जी मंदिर में पूजा-अर्चना के उपरांत बाल भोग भी ग्रहण किया।

इसके बाद सीएम श्रीनाथ मंदिर परिसर में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं के होली मिलन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान बृज के कलाकारों द्वारा मयूर नृत्य और बम रसिया की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। मुख्यमंत्री ने भी कलाकारों के साथ फूलों की होली खेली और नगाड़ा बजाकर इस रंगारंग उत्सव का आनंद लिया।

सीएम ने आम नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भी फूलों की होली खेली और सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। पूरे कार्यक्रम के दौरान माहौल उत्साह और रंगों से सराबोर नजर आया। इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म भी उनके साथ मौजूद रहे।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit