वीडियो लाइव : संसद में प्रधानमंत्री मोदी का भाषण : मोदी ने महाकुंभ पर कहा - महाकुंभ से अनेक अमृत निक, एकता का अमृत इसका पवित्र प्रसाद

फोटो  : फाइल फोटो

दिल्ली , 18 मार्च 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा - महाकुंभ से अनेक अमृत निकले हैं, एकता का अमृत इसका बहुत पवित्र प्रसाद है। महाकुंभ ऐसा आयोजन रहा जिसमें देश के हर क्षेत्र, कोने से आए लोग एक हो गए। इससे  'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की झलक दिखती है

बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट सत्र के दूसरे फेज के पांचवें दिन मंगलवार को संसद को संबोधित किया। उन्होंने कहा - मैं प्रयागराज में हुए महाकुंभ पर वक्तव्य देने के लिए उपस्थित हुआ हूं। आज मैं सदन के माध्यम से देशवासियों को कोटि-कोटि नमन करता हूं जिनकी वजह से महाकुंभ का सफल आयोजन हुआ। महाकुंभ की सफलता में अनेक लोगों का योगदान है। मैं सरकार, समाज के सभी कर्मयोगियों का अभिनंदन करता हूं। मैं देश भर के श्रद्धालुओं, उत्तर प्रदेश व विशेष रूप से प्रयागराज की जनता का धन्यवाद करता हूं।"

पीएम मोदी ने कहा - पूरे विश्व ने महाकुंभ के रूप में भारत के विराट स्वरूप के दर्शन किए। सबका प्रयास का यही साक्षात स्वरूप है। यह जनता जनार्दन का, जनता जनार्दन के संकल्पों के लिए, जनता जनार्दन की श्रद्धा से प्रेरित महाकुंभ थामहाकुंभ में हमने हमारी राष्ट्रीय चेतना के जागरण के विराट दर्शन किए।

राम मन्दिर पर :-

पीएम मोदी ने कहा - पिछले वर्ष अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान हमने महसूस किया था कि कैसे देश अगले 1000 वर्षों के लिए तैयार हो रहा है। इसके ठीक एक साल बाद महाकुंभ के इस आयोजन ने हम सभी के इस विचार को और दृढ़ किया है। देश की यह सामूहिक चेतना देश का सामर्थ्य बताती है

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit